प्रधानमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना 2023

प्रधानमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना 2023 √ इस योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है सभी बेटियों के खाते में 1 लाख 80 हजार की नकद धनराशि √ यह योजना भारत के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है √ इस योजना के तहत सभी बेटियों के खाते में यह धनराशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन को आगे बढ़ना और भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है √ इस योजना में आवेदन करने की आयु सीमा जन्म से लेकर 18 साल तक रखी गई है √ इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों का भविष्य संवारना और उनको शसत्क् बनाना है √ मोदी सरकार की इस योजना के तहत भारत की 2025 तक 6 करोड़ बेटियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है योजना की आवश्यक शर्तें » बेटी को पहले से दो से ज्यादा योजनाओं का फायदा ना मिलता हो » बेटी के माता-पिता में से किसी के भी सरकारी नौकरी ना हो » बेटी के परिवार में कोई भी चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए दस्तावेज बिटिया का जन्म प्रणाम पत्र पिता का आधार कार्ड माता-पिता का पहचान पत्र आय प्रणाम पत्र राशन कार्ड किसी भी सरकारी बैंक में खाता खाते की पासबुक √कैसे करें आवेदन इस योजना के तहत आवेदन करने क...