राजस्थान तारबंदी योजना 2023

राजस्थान तारबंदी योजना 2024 >>>APPLY NOW <<< राजस्थान तारबंदी योजना 2024 राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की जिसमें किसानों की फसलों को नीलगाय व आवारा जानवरों से बस सके इसलिए राजस्थान सरकार इस योजना अनुदान देती है तारबंदी योजना में कितने बीघा जमीन होनी चाहिए? व्यक्तिगत समूह में एक ही जगह न्यूनतम 1.5 हेक्टर 6 बीघा पक्की भूमि पर तारबंदी कराने में किसान को 400 मीटर लंबाई पर ₹48000 का अनुदान कृषि विभाग की ओर से दिया जाएगा. किन किन किसानों को मिलेगा लाभ इस योजना के तहत किसान राजस्थान की स्थायी निवासी होने चाहिए । यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी । अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है। डॉक्यूमेंट √ आवेदक का आधार कार्ड √ प हचान पत्र √ निवास प्रमाण पत्र √ जमीन की जमाबंदी √ राशन कार्ड √ मो...