सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लाडली लक्ष्मी योजना

 


लाडली लक्ष्मी योजना



√  इस योजना के तहत केंद्र सरकार
 दे रही है सभी बेटियों के खाते में 
₹2 लाख की नकद धनराशि



√  यह योजना भारत के 29 राज्यों 
और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू
की जा चुकी है




√  इस योजना के तहत सभी बेटियों के
खाते में यहधनराशि बेटी बचाओ बेटी 
पढ़ाओ आंदोलन को आगे बढ़ाना 
और भ्रुण हत्या पर रोक लगाना है




√  इस योजना में आवेदन करने की 
आयु सीमा जन्म से लेकर 18 साल 
तक रखी गई है





√  इस योजना  का मुख्य उद्देश्य
बेटियों का भविष्य सवारना और
उनको शसक्त बनाना है



√  मोदी सरकार की इस योजना के 
तहत भारत की 2026 तक  5 करोड़ 
बेटियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
रखा गया है

योजना की आवश्यक शर्तें

• बेटी को पहले से दो से ज्यादा योजनाओं
 का फायदा ना मिलता हो

• बेटी के माता-पिता में से किसी के
 भी सरकारी नौकरी ना हो

• बेटी के परिवार में कोई भी चार
 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए






√ लाडली लक्षमी योजना में लाभ 
लेने के लिए आवश्यक कागजात

•  बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र



• पिता का आधार कार्ड 



•  माता-पिता का पहचान पत्र



• आय प्रमाण पत्र



• राशन कार्ड



•  किसी भी सरकारी बैंक या 
पोस्ट ऑफिस में खाता 




•  खाते की पासबुक



• दो पासपोर्ट साइज़ फोटो





√ कैसे करें आवेदन




इस योजना के तहत आवेदन करने 
के लिए  अपने गांव के जन सेवा कैन्द्र
या आंगनवाड़ी केंद्र
में जाकर या अपने शहर के 
सामुदायिक विकास केन्द्र में जाकर 
आसानीसेआवेदन कर सकते हैं



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान के अंदर cm भजनलाल की 10 गारंटी योजनाएं

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2025

राजस्थान बजट 2025-26